जींद : जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और प्रशासन को अधिक प्रभावी व जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि समाधान शिविर आम जनता और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है। इस शिविर में नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवाते हैं, जिनका निपटान संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। अधिकतर मामलों का समाधान मौके पर ही किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं।
शिविर में विभिन्न नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। जींद से राजेंद्र और अमरहेड़ी से कृष्ण कुमार ने परिवार पहचान पत्र में आय संबंधित सुधार की मांग रखी। वहीं, रामनिवास ने अपने पिता के निधन के बाद फैमिली आईडी में नाम संशोधन एवं दस्तावेज दुरुस्त करवाने के लिए आवेदन दिया। इसके अलावा, गांव ईगराह से आए कुछ ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की चारदीवारी के जीर्णोद्धार की मांग उठाई ताकि उसमे आवारा पशुओं का प्रवेश रोका जा सके।समाधान शिविर में आई विभिन्न शिकायतों पर संबंधित विभागों द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए समस्याओं के समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/