नहर में बह कर आ रही जहरीली शराब, लोगों ने छलांग लगाकर निकाली शहर थाना पुलिस ने शहर में करवाई मुनादी पुलिस ने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील

117
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     शहर के बीचों-बीच बह रही हांसी ब्रांच में इन दिनों जहरीली शराब की बोतलें बहकर आ रही है। शराब की बोतलों को देखते ही शराब का सेवन करने वाले लोग नहर में छलांग लगाकर उन्हें निकाल रहे है। क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना शराब का सेवन करने से न हो, इससे देखते हुए पुलिस ने शहर व ग्रामीण में मुनादी करवानी शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस अधिकारी इस शराब का सेवन नहीं करने की अपील लोगों से कर रहे है। पिछले करीब 10 से 15 दिनों से हांसी ब्रांच के साथ क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बह रही नहरों में देशी शराब की बोतलें बहकर आ रही है। लोग नहर में बोतलों को निकालने के लिए छलांग लगा रहे है और इन्हें इक्कठा कर रहे है। शराब का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए शहर थाना के प्रभारी सुरेश कुमार व सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह ने मुनादी करवानी शुरू कर दी है और लोगों से इस शराब का सेवन नहीं करने की अपील कर रहे है।
Advertisement