नहर पूल पर रोडवेज बस के नीचे युवती के आने का मामला पुलिस ने किया मामला दर्ज

168
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,    नगर के नहर पूल पर रोडवेज बस के नीचे युवती के आने के मामले में सफीदों पुलिस ने चाचा के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में वार्ड 12 आनंद कालोनी निवासी मुकेश ने कहा कि मेरे भाई राकेश की बेटी जींद से पेपर देकर रोडवेज बस में सफीदों में आ रही थी।
मेरी भतीजी निशा ने मेरे पास फोन करके बतलाया कि हरियाणा रोडवेज की बस अमूमन सफीदों बाईपास से होकर बस स्टैंड सफीदों आती है लेकिन आज यह हरियाणा रोडवेज बस सफीदों बाईपास से होकर जाने की बजाए सीधी नहर पुल की ओर आ रही है और आप मुझे लेने के लिए नहर पुल सफीदों के पास आ जाना। मैं नहर पुल के पास ही बस से उतर जाउंगी। भतीजी से बात करके मैं नहर पुल के पास पहुंचा तो जींद के तरफ से एक हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। जैसे ही बस नहर पुल के पास पहुंची तो ड्राईवर ने बस को सवारियों को उतारने के लिए रोका।
जैसे ही मेरी भतीजी निशा बस की अगली खिडकी से नीचे उतरने लगी थी तो इतनी ही देर में मेरी भतीजी निशा के पूरी तरह से बस से नीचे उतरने से पहले ही बस के ड्राईवर ने बिना यह जाने कि मेरी भतीजी उतर गई है या नहीं, बस को एकदम से चला दिया। ड्राईवर की इस लापरवाही से मेरी भतीजी निशा बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। इतनी देर में सवारियों ने शोर शराबा करके किसी तरह थोडी सी आगे जाकर बस को रुकवाया। बस के रुकते ड्राईवर नीचे उतर कर आया और मेरी भतीजी निशा को लहुलुहान देखकर डर के मारे बस को वहीं छोडकर मौके से भाग गया। मैने साधन का इंतजाम करके मेरी भतीजी निशा को सरकारी हस्पताल सफीदों दाखिल करवाया तथा मेरे परिवार के लोगोंको इस बारे में सूचना दी।
सरकारी हस्पताल सफीदो में डाक्टर ने मेरी भतीजी निशा की महरम पट्टी करके ज्यादा चोट होने की वजह से पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। हम निशा को पानीपत ले गए और वहां से निशा को गंगा राम अस्पताल दिल्ली का रैफर कर दिया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। ब्यान के आधार पर पुलिस भादस की धारा 279 व 337  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement