नहर टूटने की सूचना मिलते ही किसानों के बीच पंहुचे देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक

कहा : लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ हो सख्त कारवाई

जुलाना : विधानसभा के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूट गई। इसकी सूचना पाकर देव हिंद मंच के राष्टीय अध्यक्ष दलजीत मलिक किसानों से बात की। उन्होंने बताया कि नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई और गांव में पानी घुस गया है। गांव के नजदीक एक निजी स्कूल को भी बंद कर बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत मलिक ने कहा कि नहर टूटने से काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर को पीछे से बंद करवाया जाए और किसानों के नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गिरदावरी कर फसल खराबे मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ विभागीय कारवाही अमल में लाई जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही कोई अधिकारी या कर्मचारी न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!