सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा निकाल रहे रविंद्र तोमर उर्फ रावण का ब्राह्मण समाज के लोगों ने नगर के असंध रोड़ पर अभिनंदन किया। इस मौके पर गोपाल कौशिक व आचार्य गोविंद कौशिक ने रविंद्र तोमर को सम्मानित किया और उसके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अपने संबोधन में गोपाल कौशिक व आचार्य गोविंद कौशिक ने कहा कि समाज में नशे ने अपने पैर जमा लिए है और नशे की गिरफ्त में आकर युवा पथभ्रष्ट हो रहे हैं। नशा आज गंभीर समस्या बन गई है। इससे कई परिवार और जिंदगियां बर्बाद हो रही है। निरंतर बढ़ते नशे के प्रचलन से युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। सरकार व पुलिस नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाए हुए है। नशे की रोकथाम में समाज के लोगों को ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। रविंद्र तोमर इतना कष्ट उठाकर यह बुग्गी यात्रा निकाल रहे है और लोगों को नशा ना करने के प्रति जागरूक करके प्रशंसनीय कार्य कर रहे है। हर युवा को रविंद्र तोमर से प्रेरणा लेकर नशे से दूर रहना चाहिए और हरियाणवीं देशी खुराक को अपनाना चाहिए।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J