नव वर्ष पर महात्मा गांधी संस्थान में होगा हवन यज्ञ का आयोजन

8
संस्थान के निदेशक राजकुमार भोला
Advertisement

राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि, अध्यक्षता करेंगे राजकुमार भोला

जीन्द : नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक जनवरी को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन द्वारा महात्मा गांधी संस्थान अर्बन एस्टेट जीन्द में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजकुमार भोला करेंगे।
नववर्ष सभी के लिए मंगलकारी हो, कल्याणकारी हो, नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा, सुख शांति और समृद्धि के साथ हो इस उद्देश्य को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला ने बताया कि हवन यज्ञ के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। उन्होने कहा कि नववर्ष पर हवन यज्ञ का आयोजन भारतीय परम्परा और संस्कृति में विशेष महत्व रखता है यह न केवल शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि वर्ष भर के लिए सुख शान्ति और समृद्धि की कामना का प्रतीक भी है।

Advertisement