एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० मनोज कुमार द्वारा आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार नगर निकायों के आम चुनाव 2022 को जिला में निर्विघन व पारदर्शीता से सम्पन्न करवाने व सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना करवाने को लेकर रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है।
जींद, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० मनोज कुमार द्वारा आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार नगर निकायों के आम चुनाव 2022 को जिला में निर्विघन व पारदर्शीता से सम्पन्न करवाने व सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना करवाने को लेकर रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है।
डाॅ० मनोज कुमार द्वारा जारी निर्देशानुसार जींद शहर में नगर परिषद के लिए जींद की एसडीएम गायत्री अहलावत को रिटर्निंग अधिकारी तथा जींद के तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नरवाना के लिए एसडीएम प्रतीक हुडडा को रिटर्निंग अधिकारी तथा विजय कुमार तहसीलदार नरवाना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नगर पालिका सफीदों के लिए एसडीएम सफीदों सत्यवान मान को रिटर्निंग अधिकारी तथा रामपाल शर्मा नायब तहसीलदार सफीदों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उचाना नगर पालिका के लिए उचाना के एसडीएम राजेश खोथ को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार उचाना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आम चुनाव 2022 की आचार संहिता की अनुपालना करवाएं ताकि निकाय चुनाव अनुशासनात्मक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवााएं जा सके।