नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   शहर के वार्ड नंबर तीन में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में सफीदों पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान मनोज, संदीप व मनीष निवासीगण वार्ड नंबर 3 सफीदों के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सफाई कर्मी मंगल सिंह ने कहा था कि वह नगर पालिका सफीदों में बतौर कार्यवाहक सफाई देरागा (जमादार) कार्यरत है।
उसके पास नगरपालिका में एक लड़का सैंसी मोहल्ला में सफाई करवाने बारे कहने आया था। उक्त मोहल्ले में एक मौत भी हुई थी। इसलिए वह अपने साथ एक रिक्शा चालक व एक ट्रैक्टर-ट्राली तथा एक झाडू वाला सफाई कर्मचारी लेकर वह पर सफाई करवाने चला गया। इस दौरान रिक्शा चालक सफाई कर्मचारी सैंसी मोहल्ला में ही तंग गलियों से कूड़ा भरकर मोहल्ला में गली के नुक्कड़ पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में रिक्शा का कूड़ा डालते समय कहासुनी हो गई। इस दौरान उसके साथ सफाई कर्मी रणजीत के साथ चार नामजद युवकों व अन्य ने मिलकर मारपीट की और गली से ब्लाक की ईंटों को उठाकर मारना शुरू कर दिया।
जोकि तेजधार हथियार से जान से मारने के लिए दौड़े तथा जान से मारने की धमकी दी। इसमें उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नीशु, मनोज, संदीप, अजय व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!