एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने 2 लोगों द्वारा एक व्यक्ति से नकदी, मोबाइल फोन व लाईसेंस छिनने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना हाल निवासी जींद के अमित कुमार ने कहा कि वह गांव मुआना स्थित आईटीआई में पढऩे के लिए हर रोज जीन्द से आता हूं। सायं करीब सवा 5 बजे गांव मुआना से बुढ़ाखेड़ा वाले रास्ते से पैदल आ रहा था। जब वह पुरानी नदी के पास पहुंचा दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की सपलैंडर मोटरसाईकिल लिए खड़े थे।
यह भी देखें:-
लाखों रुपए का सुल्फा का कट्टा दुकान के आगे मिला लावारिस… पुलिस ने लिया कब्जे में… देखिए लाइव रिपोर्ट…
जिनमें से एक व्यक्ति ने मेरे को पकड़ लिया और दूसरा मेरे साथ छीना झपटी करने लगा। छीना झपटी के दौरान उसने मेरी जेब से 11 हजार रुपए, मोबाईल फोन व ड्राईविंग लाईसैंस छीन लिया और मौके से दोनों आरोपी मोटरसाईकिल पर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-