नई अनाज मंडी से 53 बोरी चोरी

155
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों की नई अनाज मंडी से 53 बोरी धान चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव उरलाना कलां निवासी लछमन दास ने कहा कि नई अनाज मंडी सफीदों में श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान है और उसकी प्रोपराईटर मेरी पत्नी सुषमा है।
हमने अपनी खुद के खेत की फसल जीरी किस्म 1718 नई अनाज मण्डी सफीदों में फेज-4 में 160 बोरी लगाई हुई थी। 13 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों द्वारा हमारी जीरी में से 53 बोरी चोरी कर ली। जिसका हमें 16 जनवरी को सुबह को पता चला। इस धान की बोरियो के बारे में हमने आस-पडौस में काफी पूछताछ की लेकिन धान की बोरियों का कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement