नंदी ने दो मोटरसाइकिलों को चपेट में लिया, दो घायल, पीजीआई रैफर

174
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के पानीपत रोड पर एक नंदी की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई। इस टक्कर में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इसराना (पानीपत) से एक दंपत्ति से मोटरसाइकिल पर सवार होकर असंध जा रहे थे।
वे सफीदों के पानीपत रोड पर सकुशल पहुंच गए थे। उनके साथ गांव खेड़ा खेमावती का आकाश भी अपनी बाईक पर चल रहा था। इतने में आसपास घूम रहे एक नंदी ने उनकी मोटरसाइकिलों को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही दोनों मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई तथा दोनों बाईकों पर सवार सड़क पर आ गिरे। इस घटना में इसराना की पायल व खेड़ा खेमावती गांव का आकाश बुरी तरह से घायल हो गए।
दोनों घायलों को राहगीर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।
Advertisement