एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम के बुरे हालातों के मद्देजनर यहां पर भाईचारा ट्रक यूनियन ने अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। भाईचारा ट्रक यूनियन की प्रधान रानी देवी, स. दिलबाग सिंह, वजीर सिंह, राजा मुंशी व भगवाना ने नंदीशाला में आकर 55 हजार रूपए का सहयोग प्रदान किया। नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने भाईचारा ट्रक यूनियन की प्रधान रानी देवी व अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। जिस पर प्रधान रानी देवी ने कहा कि ट्रक यूनियन ने यह सहयोग गोवंश के रखने के लिए सैड निर्माण कार्य हेतु दिया है। इसके अलावा अतिरिक्त आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी तो उससे भी ट्रक यूनियन पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि गौसेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है तथा एक गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। एक गाय अपने आप में चलता-फिरता डाक्टर है। हर किसी को गौवंश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी देखें:-
जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…
नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान ने बताया कि नंदीशाला में पिछले दिनों हुई बरसात व ठंड के कारण काफी कीचड़ होने की वजह से गोवंश परेशान रहे है। गौवंश के लिए एक बड़े शैड व चारे की व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता है। वे इस मामले को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन समस्या का कोई हल आजतक नहीं निकला है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों व समाजसेवियों से आग्रह किया कि वे गौसेवा धाम के हालात सुधारने के लिए अपनी मदद के हाथ बढ़ाएं। नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान व विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने ट्रक यूनियन की प्रधान रानी देवी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
YouTube पर देखें:-