ध्यान केंद्रित करने से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: संजीव पुण्डीर

एस• के• मित्तल
सफीदों: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुआना में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब तथा स्टाफ रूम की साफ-सफाई की। प्रथम सत्र में रसायन विज्ञान प्राध्यापक संजीव पुंडीर ने स्वयंसेवकों को मेडिटेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए ध्यान की कई मुद्राओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि ध्यान केंद्रित करने से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा बच्चों का पढ़ाई में भी मन लगता है। शिविर के दूसरे सत्र में प्राचार्य सुरेश मलिक ने स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत तथा जल संरक्षण की थीम पर गांव में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण जैन, डा. मीनाक्षी शर्मा, डीपी शैलेंद्र सिंह ने गांव में स्वयंसेवकों के साथ जल है तो कल है तथा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत स्लोग्न के साथ नारे लगाते हुए गांव वासियों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
यह भी देखें:-

बिहार से एक लड़की रास्ता भटक कर पहुंची सफीदों सदर थाना… चाइल्ड हेल्पलाइन जींद एवं एएचटीयू/ राज्य अपराध शाखा अधिकारी ने पहुंच लिया अपनी कस्टडी में… बच्ची के बारे में किसी को हो जानकारी तो 9768452000 एचसी संजय को कांटेक्ट करें…

बिहार से एक लड़की रास्ता भटक कर पहुंची सफीदों सदर थाना… चाइल्ड हेल्पलाइन जींद एवं एएचटीयू/ राज्य अपराध शाखा अधिकारी ने पहुंच लिया अपनी कस्टडी में… बच्ची के बारे में किसी को हो जानकारी तो 9768452000 एचसी संजय को कांटेक्ट करें…

प्राध्यापक सुरेंद्र दुग्गल ने बच्चों को नैतिक शिक्षा, सच्चरित्रता और बुराइयों से बचने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण जैन ने बताया कि एनएसएस विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इससे विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, नैतिक भाव, समाज के प्रति जागरूकता तथा आत्मसम्मान की भावना विकसित होती है। साथ ही उच्च शिक्षा में दाखिला लेने पर भी एनएसएस प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!