धूमधाम से निकाली गई श्री खाटू श्याम निशान यात्रा

यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत

जय श्री श्याम के नारों से गुंज उठा सफीदों

एस• के• मित्तल
सफीदों,    ऐतिहासिक नगरी सफीदों में श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को पहली बार श्री खाटू श्याम निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ नगर के महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर से हुआ। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इंचार्ज बहन स्नेहलता का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अंकित जिंदल व व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गर्ग ने की। इस मौके पर पूर्व पालिका प्रधान रामेश्वर दास गुप्ता, पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन, पूर्व पार्षद संजय अधलखा बिट्टा व निर्वतमान पार्षद गौरव रोहिल्ला विशेष रूप से मौजूद थे। यात्रा का शुभारंभ श्री खाटू श्याम की आरती करके किया गया। यह निशान यात्रा नागक्षेत्र सरोवर से प्रारंभ होकर मेन बाजार, हाजियों वाला कुंआ, बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग, रेलवे रोड़, पुरानी अनाज मंडी, जैन मंदिर रोड़ से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर नहर पटरी पर आकर संपन्न हुई। यात्रा में ध्वज हाथों में उठाकर श्रद्धालु भक्तिमय गीतों की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। निशान यात्रा का शहर में पुष्पवर्षा व गुलाल उड़ाकर स्वागत किया गया। हाथों ध्वज लिए चल रहीं महिला व पुरुष श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। यात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया तथा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान करवाया गया।
यह भी देखें:-

एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…

एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…

इस मौके पर प्रधान अंकित जिंदल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गर्ग, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, महिला अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्षा सरोज गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, गौ नंदी सेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान, ललित दीवान, वरूण कंसल, अखिल गुप्ता, सुमित गर्ग, रक्षिक अग्रवाल, अमन शर्मा, विकास गोयल, अनिल गर्ग, अनिक गर्ग, प्रिंस गर्ग, वरूण गोयल, सतीश बलाना, अजय माहला, अमन जैन व निखिल सिंगला मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!