भजनों की धून पर झूम उठे श्रद्धालु
हनुमान टोली ने यात्रा को लगाए चार चांद
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के हाट रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित श्री शनि मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की कड़ी में रविवार को शनिदेव प्रतीमा व शिला की नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा हाट रोड़ से शुरू होकर आदर्श कालोनी, जींद रोड़, रेलवे रोड़ व पुरानी अनाज मंडी होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हो गई।
13 अगस्त को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम रेखा
यात्रा के दौरान श्रीराम दरबार, भगवान श्री कृष्ण व शिव की झांकी विशेष दृशनीय थी। उधर हनुमान टोली ने यात्रा को चार चांद लगा दिए। श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव, शनि शीला व हनुमान जी प्रतीमा के दर्शन किए। यात्रा मार्ग में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा जलपान करवाया। वहीं श्रद्धालुओं को अनेक स्थानों पर प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति के प्रतिनिधि नरेश जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना व अनुष्ठान चल रहा है। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचारण के बीच शनिदेव की पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान शनिदेव को पिछले कई दिनों से अनाज, मीठे, फलों व फूलों में शयन करवाया जा रहा है।
इस अनुष्ठान की कड़ी में यह प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा करवाई गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रात: विशाल हवन होगा और उसके उपरांत मूर्ति की स्थापना होगा तथा दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. मूलचंद शर्मा श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे हवन व भंडारे में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा भगवान शनिदेव के दर्शन लाभ प्राप्त करें।