धान से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, वाहन चालकों को हुई परेशानी

117
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के जींद रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप धान से भरा गए ट्रक पलट गया। ट्रक में क्षमता से ज्यादा धान की बोरियों को लोड किया गया था। ट्रक पलटने के बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक के पलटने के बाद सड़क पर जाम लग गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के जींद रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप क्षमता से ज्यादा लोड ट्रक उस समय पलट गया, जिसमें चालक ने कूदकर जान बचाई। ट्रक पलटने के बाद सड़क के दोनों साइड जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया। लोगों को करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति का सामान करना पड़ा।
Advertisement