एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव धड़ौली में गाय की खाल व अवशेष की वीडियो वायरल होने के मामले में भगवान परशुराम सेना व गौ सेवा दल हरियाणा के सदस्यों ने सोमवार को सफीदों डीएसपी आशीष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौभक्तों ने गांव धड़ोली में गौमाता के ऊपर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सफीदों, उपमंडल के गांव धड़ौली में गाय की खाल व अवशेष की वीडियो वायरल होने के मामले में भगवान परशुराम सेना व गौ सेवा दल हरियाणा के सदस्यों ने सोमवार को सफीदों डीएसपी आशीष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौभक्तों ने गांव धड़ोली में गौमाता के ऊपर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने आए गौभक्त हरिओम भारद्वाज, रणबीर कंडेला, कोबरा खांडा, सुमित दहिया, हरिप्रकाश बिट्टा, गच्चू भंभेवा, रविंद्र, दीपू, विजय, महीपाल, दीपक, हरपाल ने कहा कि जिन लोगों ने धड़ौली गौशाला में गौमाता की खाल उतारने का काम किया और गौमाता को तडफाया, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही गौशाला की पूरी कमेटी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गौ हमारी माता है, माता को कभी भी काटा नहीं जाता बल्कि उसकी मृत्यू के उपरांत उसे दफनाया जाता है।