एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव निमनाबाद के पास हुई दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से 3 लोगों को गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर गांव डिडवाड़ा का राजकुमार (32) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर गांव बांसा (करनाल) का शैलेंद्र (28), अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ जा रहे थे कि गांव निमनाबाद के दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गए। टक्कर होते ही दोनों ही मोटरसाइकिलों पर सवार लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
यह भी देखें:-
23 मार्च शहीदी दिवस पर गुरु नानक सेवा संघ समिति करेगी बच्चों को सम्मानित एवं लगाएगी रक्त दान शिविर… सुनिए लाइव…
आसपास के लोग उन्हे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाए। जहां से डाक्टरों ने गांव डिडवाड़ा के राजकुमार तथा गांव बांसा के शैलेंद्र व उसकी बेटी राशी (7) की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि इस घटना में शैलेंद्र के पांवों में गंभीर चोटें हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-