दो पेटी शराब ठेका देशी बरामद

115
Advertisement

 

 

एस• के • मित्तल       

सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने एक कार से दो पेटी शराब ठेका देसी बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में तीन व्यक्ति शराब ठेका शराब देशी भरकर स्पलाई करने के लिए आसन से गांव कालवा की तरफ आ रहे है।

Google AI चैटबॉट अब जनता के लिए खुला है और हर कोई इससे चैट कर सकता है

 

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर नाका लगाकर व्हीकलों को चेक किया। उसी दौरान पिल्लुखेडा की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रूकवाया। जैसे ही कार रूकी तो उसमें से दो व्यक्ति पीछे से निकलकर भाग गए। पुलिस ने किसी तरह कार चालक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र निवासी कालवा बताया। जब पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसमें से दो पेटी शराब ठेका देशी जगाधरी नंबर वन बरामद हुई। पुलिस को कार चालक शराब के बारे कोई कागजात व परमिट पेश नहीं कर सका।

वेतन मांगने पर कर्मचारी से बर्बरता: पलवल में ठेकेदार ने कर्मी के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से हवा भरी; हालत गंभीर

 

पूछताछ में उसने बताया कि फरार हुए दोनों व्यक्तियों में से एक का नाम अमित है जो होमगार्ड में नौकरी करता है व दुसरे का नाम बलजीत है। ये दोनों कालवा गांव के निवासी है तथा इस शराब में उनकी बराबर की हिस्सेदारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement