दो कारों की टक्कर में चार घायल, पीजीआई रैफर

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव मलार-जयपुर के नजदीक दो मारुति स्विफ्फ्ट कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हे पीजीआई रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जींद रोड़ पर गांव मलार व जयपुर के आसपास दो स्विफ्ट कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में मेल सिंह (62) निवासी वार्ड नंबर 7 सफीदों, गुरबाज सिंह (60), उपकार सिंह (58) व मेहर सिंह (35) निवासी शेखुपुरा (करनाल) गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी देखें:-

सफीदों शहर थाना में शहीदी दिवस मना कर पुलिस ने की बड़ी पहल… कहा… नशे से दूर रहकर देश की उन्नति में युवा करे योगदान… देखें लाइव…

सफीदों शहर थाना में शहीदी दिवस मना कर पुलिस ने की बड़ी पहल… कहा… नशे से दूर रहकर देश की उन्नति में युवा करे योगदान… देखें लाइव…

टक्कर लगते ही आसपास के लोग व राहगीर इक्कठा हो गए और उनके द्वारा किसी तरह से घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!