एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने एक अभियुक्त को अवैध असला सहित काबु किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भोला शंकर निवासी मलार के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीन्द की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव बुढ़ाखेड़ा पर मौजूद थी कि उप निरीक्षक अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि भोला शंकर उर्फ भोला निवासी मलार अपने हाथ में सफेद रंग लिए के थैले के अंदर अवैध पिस्तौल लिए हुए है। वह किसी के इंतजार में सिल्लाखेडी बस अड्डा पर खड़ा है। जिस सूचना पर यकीन करते हुए टीम ने तुरन्त प्रभाव से मौका पर जाकर बताए गए हुलिए के युवक की तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक पिस्तौल 12 बोर 2 कारतूस 12 बोर व एक अन्य पिस्टल 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर के बरामद हुए।
गहनता से जांच करने पर दोनों पिस्तौल अवैध मिले। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।