देश की आजादी में अग्रवाल समाज का विशेष योगदान रहा: महिपाल ढांडा

अग्रवाल वैश्य समाज ने किया विधायक महिपाल ढांडा का अभिनंदन

एस• के• मित्तल         
सफीदों, अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा सफीदों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांड़ा का पुरानी अनाज में कच्चा आढ़ती संघ के पूर्व प्रधान संजय मित्तल के प्रतिष्ठा पर जोरदार अभिनंदन किया। कच्चा आढ़ती संघ के पूर्व प्रधान संजय मित्तल व अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल ने विधायक महिपाल ढांडा व एसडीएम सत्यवान मान का अंगवस्त्र, बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम सत्यमान मान, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दास गुप्ता, राजकुमार मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बिल्लू सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तीर्थराज गर्ग, श्री सतनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश गोयल, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रोशनलाल मित्तल, पार्षद अखिल गुप्ता, पार्षद कुनाल मंगला व विक्की गर्ग सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे। अपने संबोधन में विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि देश की आजादी में अग्रवाल समाज का विशेष योगदान रहा है। हमें आजादी दिलाने के लिए अग्रवाल समाज के अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का आहुत किया।
भामाशाह से लेकर महात्मा गांधी व लाला लाजपतराय समेत अनेक क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लौहा लिया। उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों के लिए हमारे मन-मस्तिष्क में सदा याद करते रहेंगे और देश प्रेम से प्रेरित उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करेंगे। महाराजा अग्रसैन ने समाजवाद को बढ़ावा देने के लिए एक ईट एक रुपये की प्रथा को लागू करके देश की तरक्की में विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *