देश और प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुत से बनेगी भाजपा की सरकार: नायब सैनी
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में कमेरा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि देश में कांग्रेस का कोई वर्चस्व नहीं बचा है और इसका सूपड़ा साफ हो चुका है। अब अपने वर्चस्व को बचाने के लिए नए-नए गठबंधन बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी-मनोहर के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुत से भाजपा की सरकार बनेगी। आज देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। प्रदेश की मनोहर सरकार में मैरिट और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलती है। उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदा भ्रम फैलाकर राजनीति की है, लेकिन भाजपा की राजनीति जनहित के लिए है। कांग्रेस की दुकान में अब कोई सामान नहीं बचा है। इस पार्टी के नेता अब लोगों को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भी इन्हें कुछ हाथ लगने वाला नहीं है। उन्होंने पिछले दस साल उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार में मैरिट और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलती है। कांग्रेस राज में विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से चला एक रुपये महज एक पैसा रह जाता था जबकि भाजपा सरकार ने इसे सवा रुपया करके दिखाया है और आज हर वर्ग बेहद खुश है। मोदी-मनोहर शासन में देश और प्रदेश में गरीब कल्याण और सुशासन के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो मेहनत करता है वहीं कमेरा वर्ग है। इस वर्ग के बिना संपूर्ण समाज का काम नहीं चलता। समाज के हर कार्य की धूरी इसी कमेरे वर्ग के इर्द-गिर्द घूमती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के बताए मार्ग पर चल रहे हैं और कमेरे वर्ग को पूरा मान-सम्मान दे रहे हैं। कमेरे वर्ग के लोगों को राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र व नौकरियों में पूरी हिस्सेदारी दी जा रही है। केंद्र व राज्यों में पिछड़ा व कमेरे वर्ग के लोगों को टिकटें देकर उन्हें विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में भेजा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है। पिछले 10 वर्षों के शासन में देश और प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास हुआ है। सरकारी योजनाओं का उसके असली हकदारों तक सीधा लाभ पहुंच रहा है। आयुष्मान कार्ड व चिरायु योजना के माध्यम से गरीबों व मध्यम वर्ग के लोगों को 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा पहुंची है और जनता इन दोनों योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही है। युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने व अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम कांग्रेस ने नहीं किया लेकिन ये दोनों कार्य देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने करके दिखाए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम प्रतीमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाए।विद्यालय में एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ