दुष्कर्म का मामला दर्ज

8
Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सदर थाना सफीदों क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने नाबालिगा की मां की शिकायत पर एक नामजद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) 64(2),(एम) व 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसके गांव के अमन ने उसकी 16 वर्षीय लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ पिछले दो वर्ष से गलत काम करता रहा। 7 फरवरी की रात्रि को वह करीब 12 बजे उठी तो उसे उसकी लड़की नहीं मिली और घर के बाहर की दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर उनके पडौसी ने दरवाजे की कुंडी खोली। जिसके बाद उसने अपनी लड़की को आवाज दी तो आरोपी के घर से उसकी लड़की के चिल्लाने की आवाज आई। उसकी लड़की ने बताया कि आरोपी ने फोन में उसकी गंदी वीडियो बनाई है और वह ब्लैकमेल करके उसके साथ गलत काम करता है और किसी के बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement