दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट: भारत में 21 केस, WHO ने कहा- नए वैरिएंट से खतरा नहीं, पर भीड़ में मास्क पहनें

दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट: भारत में 21 केस, WHO ने कहा- नए वैरिएंट से खतरा नहीं, पर भीड़ में मास्क पहनें

कोरोना का नया सब-वैरिएंट JN.1 दुनिया के 40 देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक इसके 21 केस आ चुके हैं। इनमें गोवा में 19 और केरल व महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है।मिमिक्री मामले पर पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया: कहा- 20 साल से मैं भी अपमान सह रहा हूं; राष्ट्रपति ने भी निराशा जताई

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। हालांकि, यह भी कहा है कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। अभी तक मिले मामलों का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन इसमें भी पूरी तरह से कारगर है।

WHO ने ऐ​हतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है।PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी: मीटिंग के बाद बोलीं- केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका; I.N.D.I.A की बैठक में मैंने खड़गे का नाम सुझाया

केंद्र के निर्देश- सभी जिले टेस्ट करें
केंद्र ने राज्यों की दी एडवाइजरी में कहा है कि सभी जिले कोविड टेस्ट करें। पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजें। मॉक ड्रिल करके समय-समय पर तैयारियों का जायजा लें।भास्कर ओपिनियन- एसबीआई रिपोर्ट: शिवराज सिंह की किसी ने नहीं सुनी फिर भी लाड़ली बहना प्रभावी

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में एडवाइजरी जारी
कर्नाटक के पड़ोसी राज्य केरल और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने के कारण वहां भी एडवाइजरी जारी की गई।

60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों, किडनी, हृदय, लिवर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मांओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

केंद्र के निर्देशों के अनुसार, अभी ज्यादा घबराने या तुरंत प्रतिबंध लगाकर सीमा पर (केरल, तमिलनाडु राज्यों) निगरानी बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्कता बरतनी चाहिए। क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान लोगों को खास तौर पर ऐहतियात रखने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत में कहां से आया JN.1 वैरिएंट ?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला JN.1 वैरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि बाद में वह ठीक हो गई।

कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 की पहचान पहली बार यूरोपीय देश लक्जमबर्ग में हुई। यहां से यह तमाम देशों में फैलना शुरू हो गया। यह सब-वैरिएंट पिरोलो वैरिएंट (बीए.2.86) से जुड़ा हुआ है। इसे इंसानी शरीर की इम्यूनिटी के खिलाफ खतरनाक बताया जा रहा है। यही वजह है कि नए सब-वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

जरूरत की खबर- कोरोना के नए रूप से इम्यूनिटी फेल: ये 8 लक्षण दिखें तो जांच कराएं, इन 12 टिप्स से रहें सुरक्षित

बीते कई महीनों से चीन में कोविड का नए वैरिएंट JN.1 फैलने की खबरें आ रही थी। लेकिन JN.1 सब-वैरिएंट भारत में भी दस्तक दे चुका है। अब भारत के तमाम राज्यों में इससे होने वाले इन्फेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में कोविड की वजह से दो लोगों की मौत हुई। जिसने एक बार फिर से देश में कोरोनावायरस का डर फैला दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु में भी नए वैरिएंट में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके बाद अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है।व्यापारी ने बनवाया राममंदिर का डायमंड नेकलेस: 40 आर्टिस्ट ने 35 दिन में डायमंड का हार किया तैयार, 5000 अमेरिकन हीरों का बनाने में हुआ इस्तेमाल

अमेरिका में 8 दिसंबर को मिला था पहला JN.1 का मरीज
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा था कि 8 दिसंबर तक अमेरिका में सब वैरिएंट JN.1 अनुमानित 15% से 29% कोविड केस के लिए जिम्मेदार है। सितंबर में पहली बार JN.1 का मरीज सामने आया था।

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!