वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के मेन बाजार स्थित एक गारमेंट की दुकान से अज्ञात चोर 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके सीसीटीवी फूटेज को चेक किया। सीसीटीवी फूटेज में दो युवक गल्ले से पैसे निकालते हुए दिखाई दिए। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पाजू कलां निवासी अमित कुमार ने कहा कि वह मेन बाजार सफीदो में फौजी गारमेंटस के नाम से कपड़े की दुकान चलाता है। 10 फरवरी को करीब 1 बजे वह अपनी दुकान के गल्ले को लॉक करके साइड में पेशाब करने के लिए गया था। जब वह वापिस आया तो उसे दुकान का गल्ला खुला हुआ मिला। जब गल्ले को चेक किया तो उसमें से 30270 रुपए नकद व कागजात चोरी हुए मिले। अमित ने बताया कि जब उसने दुकान की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो 2 संदिग्ध युवक गल्ले से पैसे निकालते हुए दिखाई दिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) व 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda
https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/