दुकान में से मोबाइल चोरी, मामला दर्ज

129
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नगर की सब्जी मंडी स्थित एक टैंट की दुकान में से मोबाइल चोरी हो गया। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 13 निवासी संदीप कुमार ने कहा कि उसकी सब्जी मण्डी में टैण्ट की दुकान है। वह अपनी दुकान में लेटा हुआ था और दिन में विक्रम नामक लडका दुकान में घसकर उसका मोबाइल चोरी करके ले गया है।
उसने अपने तौर पर विक्रम की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement