दुकान के बाहर मिली युवक की मिली लाश

188
Advertisement

एस• के• मित्तल   

सफीदों,     नगर की नई अनाज मंडी के पीछे राजीव कालोनी के पास रविवार सांय को करीब 35 वर्षीय एक युवक की लाश पड़ी हुई मिली है। मृत्तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार किसी ने नई अनाज मंडी के पीछे राजीव कालोनी में बंद पड़ी एक दुकान के बाहर एक युवक की लाश पड़ी हुई देखी।
उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृत्तक युवक का शव पहचान के लिए नगर के नागरिक अस्पताल में रखवाया। आसपास के लोगों ने बताया कि यह युवक पिछले कई दिनों से इस दुकान के बाहर रह रहा था और वह शराब पीने का आदी था। वह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। लोगों का शक है कि उसकी मौत ठण्ड लगने के कारण हुई है। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
Advertisement