एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों शहर स्थित मेन बाजार में एक दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रोहित कुमार ने कहा कि उसकी मेन बाजार सफीदो में जूतों की दुकान है।
सफीदों, सफीदों शहर स्थित मेन बाजार में एक दुकानदार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रोहित कुमार ने कहा कि उसकी मेन बाजार सफीदो में जूतों की दुकान है।
सुबह करीब 10 बजे के आसपास मैं दुकान पर बैठा हुआ था कि उसी समय गोविन्द लाल व उसका बेटा अंकित माटा दुकान पर आया और मुझे गालियां देनी शुरु कर दी। उसके बाद उन्होंने लोहे की राड और डण्डों से मुझे मारना शुरु कर दिया। इस घटना को देखकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और मुझे उन दोनों से छुड़वाया। उसके बाद दोनों ने मुझे मारने की धमकी भी दी।
इस हमले में मुझे काफी चोटें पहुंची हैं। घायलावस्था में घायल रोहित को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे जींद रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।