दुकानदारों को बस स्टैंड के सामने मिला नशील पदार्थ से भरा कट्टा

लावारिश कट्टे से बरामद हुआ 11.350 किलोग्राम सुल्फा

पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी फूटेजों खंगाला

अज्ञात के खिलाफ किया गया एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज

एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर के न्यू बस स्टैंड के सामने से यहां के दुकानदारों को शनिवार प्रात: लावारिश पड़ा नशीले पदार्थ से भरा प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ है। कट्टा बरामद होने पर मौके पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डीएसपी साधू राम व सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस नशील पदार्थ से भरे कट्टे को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर बस स्टैंड की फूटेज को खंगाला। इस मामले में सिटी थाना में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के ठीक सामने के दुकानदारों ने शनिवार सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोली तो वहां पर एक प्लास्टिक का कट्टा संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। दुकानदारों ने डायल 112 को फोन किया तो वह फोन मिल नहीं पाया। उसके बाद दुकानदारों ने इस बाबत सूचना मीडिया को दी। सूचना पाकर कई मीडिया मौके पर पहुंची। उसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। डीएसपी साधू राम व सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से जानकारी हासिल की। पुलिस ने लावारिश पड़े कट्टे को अपने कब्जे में लिया तथा आसपास की अनेक सीसीटीवी फूटेजों को खंगाला।
यह भी देखें:-

लाखों रुपए का सुल्फा का कट्टा दुकान के आगे मिला लावारिस… पुलिस ने लिया कब्जे में… देखिए लाइव रिपोर्ट…

लाखों रुपए का सुल्फा का कट्टा दुकान के आगे मिला लावारिस… पुलिस ने लिया कब्जे में… देखिए लाइव रिपोर्ट…

पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी पीडब्ल्यूडभ्ी के एसडीओ अजय कटारिया की मौजूदगी में कट्टे को खोलकर चेक किया तो उसमें से 11.350 किलोग्राम सुल्फा बरामद हुआ। इस मामले में डीएसपी साधू राम का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बस स्टैंड के आसपास व अन्य स्थानों की सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। जो भी संदिग्ध पाया जाएगा उससे पूछताछ की जाएगी कि कौन इस खेप को यहां पर लाया था, कहां-कहां इसे सप्लाई किया जाना था तथा कौन-कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!