सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हुआ खुलासा
एस• के• मित्तल
जींद, पीएनबी बैंक की जुलाना शाखा में दीवार तोडकर चोरी का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को काबू किया गया है। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नं 5 के रहने वाले दीपक के तौर पर की गई है। आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 28 फरवरी 2022 को पीएनबी बैंक शाखा जुलाना के मैंनेजर आशीष श्योकंद ने जुलाना मंडी चौकी में शिकायत में बताया कि उसे बैंक के चपरासी ने सूचना दी कि 2 दिन से सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह वह बैंक में पहुंचा तो बैंक की दीवार टुटी हुए थी जिससे किसी अज्ञात द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था। इस मामले में बैंक मैंनेजर की शिकायत पर थाना जुलाना में मामला दर्ज किया गया व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की गई।
यह भी देखें:-
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
इस संबंध में थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि जुलाना के पीएनबी बैंक में दीवार तोडकर चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपी दीपक की पहचान की गई। आरोपी दीपक को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।