एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिन्दू परिषद, सफीदों नगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति एवं बजरंग दल के सहयोग से सफीदों नगर के विभिन्न मंदिरों में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत वितरण के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सफीदों, विश्व हिन्दू परिषद, सफीदों नगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति एवं बजरंग दल के सहयोग से सफीदों नगर के विभिन्न मंदिरों में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत वितरण के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मातृशक्ति सफीदों नगर संयोजिका नीलम कंसल की अगुआई में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर, विश्व हिन्दू परिषद सफीदों नगर के अध्यक्ष जयदेव माटा के नेतृत्व में नूूरसर तालाब स्थित बाबा रति राम मंदिर, रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दर्शना गौतम तथा जींद जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा की अगुवाई में सफीदों शहर स्थित श्रीराम मंदिर तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे एवं नगर मंत्री राजू वर्मा की अगुआई में गुरुद्वारा गली स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में पंडित राममेहर शर्मा के सहयोग से श्रद्धालुओं में पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर के चित्र वितरित किए गए। पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ एवं समाजसेविका उषा बराड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
वहीं विशिष्टातिथि के रूप में सफीदों नगरपालिका चेयरपर्सन अनिता अधलखा मौजूद रहीं। रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दशर्ना गौतम तथा जींद जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि त्रेतायुग में सर्व सुविधा संपन्न रही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का प्राचीन वैभव फिर से लौट रहा है। सभी अपने राजा श्रीराम के स्वागत के लिए व्याकुल है। आगामी 22 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रामलला अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होंगें। हमारी पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है कि हम सभी इस अलौकिक, दिव्य व मनोरम पल के साक्षी बनेंगे। हम रामजी के हैं और रामजी हमारे हंै। सुष्टि का हर कार्य भगवान श्री राम की अनुकम्पा व कृपा से चल रहा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी को खुशी मनाते हुए दिवाली जैसा माहौल हर घर, हर गली, हर मंदिर में दीपमाला करके बनाना चाहिए। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से आह्वान किया कि वे सभी अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को श्री अयोध्या धाम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी का विशेष प्रबंध करके दिखाएं और स्कूलों में मिठाईयां बांटे।
विहिप के जिला मंत्री प्रमोद गौतम ने बताया कि आगामी रविवार 7 जनवरी को महाराजा अग्रसैन चौंक से सुबह 11 बजे मातृशक्ति के सहयोग से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा आरंभ होकर सुफीदों शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री नागक्षेत्र मंदिर पर समापन होगा। विशिष्टातिथि सफीदों नगरपालिका चेयरपर्सन अनिता अधलखा ने महिलाओं से आह्वान किया है कि वे सुंदर परिधानों में विधिवत तैयार होकर अपने-अपने कलश लेकर सफीदों नगर की परिक्रमा करके कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस मौके पर जयदेव माटा, हरिओम वर्मा, एडवोकेट हरीश शर्मा, अजीत वर्मा, होशियार शर्मा, राजू वर्मा, ओमप्रकाश वशिष्ठ, संजीव गौतम, विजय गर्ग, कविता शर्मा, पूनम गर्ग, किरण शर्मा, संतोष गौड़, नीलम कंसल, संयोगिता, विमला शर्मा, दीनबंधु दीनानाथ, नरेंद्र शास्त्री, सत्यदेव चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।