50 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
सफीदों, (एस• के• मित्तल): जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जींद के सहयोग से अल्मिकों कंपनी दिल्ली द्वारा नगर के मिनी सचिवालय में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण पहचान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रवि हुड्डा अल्मिकों कंपनी के अधिकारियों ने शिरकत की। इस शिविर में करीब 50 लोगों ने अपने-अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं। शिविर में दिव्यांगों द्वारा उपकरण प्रदान करने के लिए अपने आवेदन के साथ अपंगता दर्शाने वाली फोटो, आधार कार्ड की फोटो प्रति, न्यूनतम 40 प्रतिशत का अपंग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड व फैमिली आईडी जैसे कागजात जमा करवाएं। सचिव रवि हुड्डा ने बताया कि यह शिविर इसलिए लगाया गया ताकि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें। जिनके आवेदन प्राप्त हुए है उनको कंपनी के द्वारा सहायता उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।