दिवाली मिलन समारोह: श्री विष्णु भगवान मंदिर में हुआ दिवाली मिलन समारोह, वक्ता बोले- ये ऐसा विश्वव्यापी त्योहार है जो सभी के दिलों में रोशनी पैदा करता है

 

  • इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर और एकजुट होकर मनाना चाहिए

रेलवे रोड स्थित विष्णु भगवान मंदिर में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और लक्ष्मी माता की पूजा के साथ की गई। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झूकिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ता है। मिलन समारोह समाज व परिवार के बीच मिलन की कड़ी होती है। इसी कड़ी में संजय मित्तल ने मिलन समारोह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं।

दिवाली मिलन समारोह: श्री विष्णु भगवान मंदिर में हुआ दिवाली मिलन समारोह, वक्ता बोले- ये ऐसा विश्वव्यापी त्योहार है जो सभी के दिलों में रोशनी पैदा करता है

इसलिए इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर और एकजुट होकर मनाना चाहिए। त्योहार व रीति-रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ये हमें एकता का संदेश देते हैं। मन्दिर के पुजारी शंकर लाल ने कहा कि दिवाली ऐसा विश्वव्यापी त्योहार है जो सभी को जोड़ता है और सत्य की जीत का प्रतीक है। सभी के दिलों में रोशनी पैदा करता है और भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर सादगी से चलने की प्रेरणा देता है। इस दाैरान समाज के लोगों को पटाखे जलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराकर प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झुकिया, रतन लाल निभेड़िया, नगरपालिका पूर्व प्रधान शकुन्तला मित्तल, रामानंद शर्मा, संजय मित्तल, लक्ष्मी नारायण कौशिक, सुशील अग्रवाल, डॉ. सुधीर यादव, आत्माराम, तरूण, नरेन्द्र बैरावासिया, जय प्रकाश भारद्वाज, शंकर लाल, सुरेश कुमार पाली वाले आदि मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.

दो दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं: 3 साल पहले अमेरिका से डिर्पोट होकर आया आरोपी भूपेन्द्र, रविवार शाम 6 बजे हुआ अंतिम संस्कार
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *