दिवाली पर्व पर कालेज में संगोष्ठी आयोजित

110
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      नगर के राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा की अध्यक्षता में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में दिवाली मेला उत्सव पर विशेष चर्चा की गई। प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने बताया की 6 नवंबर को महाविद्यालय परिसर में दिवाली मेले का विशेष आयोजन किया जाएगा। इस मेले में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्टॉल लगाएंगे, जिसमें वे स्वनिर्मित वस्तुओं का विक्रय करेंगे।
इससे स्टार्टअप इंडिया अभियान को भी बल मिलेगा और छात्र आत्म प्रेरित होंगे तथा स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मान ने बताया कि इसमें लगभग 15 से 20 स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें कुकिंग व हस्त निर्मित सहित अनेक वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में विक्रय वस्तुओं का लाभ विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इसके अलावा मेले में नगरनिवासियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Advertisement