दिनदिहाड़े 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने तेल मील से उठाया सरसों का कट्टा

90
Advertisement

 

तेल मील मालिक ने एक युवक को किया काबू, दूसरा फरार

पुलिस ने एक के खिलाफ किया मामला दर्ज

25 मई की रात को भी हुई इसी मील से हुए थे 45 कट्टे सरसों चोरी

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों,     नगर के हाट रोड स्थित एक सरसों तेल मील से दिनदिहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार युवकों एक सरसों का कट्टा उठा लिया। गनीमत तो यह रही कि तेल मील मालिक को इसकी भनक लग गई और किसी तरह से एक मोटरसाइकिल सवार को काबू कर लिया लेकिन दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया।

रजबाहा: वर्ष 1880 से पहले के रेवेन्यू रिकाॅर्ड से तीनाें फैक्ट्री मालिकाें की रजिस्ट्री का मिलान कर निकालेंगे रास्ता

पुलिस ने मील मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके एक को नामजद किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 13 निवासी राजकुमार गोयल ने कहा कि उसका नगर के हाट रोड पर तेल मील है। मील के अंदर सरसो से भरे हुए कट्टे रखे हुए है। दोपहर करीब 1 बजे एक मोटर साईकिल पर दो लड़के सवार होकर आए और उन्होंने अपनी मोटर साईकिल पर गोदाम से एक कट्टा सरसों का रख लिया। जब वे भागने लगे तो मैने शोर मचाया। हड़बड़ाहट में उन युवकों से मोटर साईकिल गिर गई। वे दोनों उठकर भागने लगे तो मैने भागकर एक लड़के को काबु कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम योगेश निवासी वार्ड न. 14 सिंगलपुरा कालोनी बतलाया।

रेवाड़ी में ब्लैकमेल कर युवती के साथ रेप: पहले बनाया अश्लील वीडियो; फिर वायरल की धमकी देकर किया दुष्कर्म

वहीं दूसरा लड़का मौका लगाकर भाग गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि इससे पहले भी 25 मई की रात को उसके गोदाम से सरसों चोरी हुई थी। इस संबंध में एक मामला दर्ज हुआ था। उसे शक है कि इसी गरोह ने हमारे गोदाम से पहले सरसों की चोरी की हो। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 380 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 25 मई की रात को इसी तेल मील से सेंध लगाकर अज्ञात चोर करीब 45 कट्टे सरसों चोरी करके ले गए थे। चोरों ने इस घटना को मील के साईड की खिड़की में लगे लोहे के सरिए काटकर अंजाम दिया था।

वीवो एक्स80 प्रो रिव्यू: इस स्मार्टफोन पर 79,999 रुपये खर्च करने से पहले आपको क्या पता होना चाहिए

 

 

Advertisement