पौधारोपण करके होगा आयोजन की तैयारियों का आगाज
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के ऐतिहासिक दादी सती रानी स्थल पर हरवर्ष होने वाले दीवान-मोटान परिवारों के मिलन समारोह व विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर एक बैठक आगामी 6 मार्च को सुबह 11 बजे सती रानी स्थल पर होगी। यह जानकारी देते हुए दादी सती रानी समिति के अध्यक्ष मनोज दीवान ने दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 1 अप्रैल को दादी सती रानी भंडारे व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे व समारोह में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक में रहने वाले लोग भाग लेते हैं।
यह भी देखें:-
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
यह आयोजन भव्य हो इसके लिए 6 मार्च की बैठक के उपरांत व्यापक तैयारियां शुरू होगी। इस बैठक में समारोह के सफल आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन दादी सती रानी स्थल पर पहला निमंत्रण पत्र भेंट करके व पौधारोपण करके समारोह की तैयारियों का आगाज किया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-