दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

17
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को पुरुषोतम, संदीप, प्रेम सिंह व राज रानी निवासीगण गांव राणा खेडी (गोहाना) तथा कविता व मनोज निवासी गांव घिमाना (जींद) के खिलाफ शिकायत देकर गांव खेड़ा खेमावती निवासी महिला ने कहा कि उसकी शादी 11 नवंबर 2018 को हिंदु रितिरिवाज के अनुसार पुरूषोत्तम के साथ हुई थी। शादी के समय उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के कारण उसे लकवा हो गया। जिसके बाद आरोपी उसे उसके मायके गांव खेड़ा खेमावती छोड़ गए और उसके लड़के को अपने साथ ले गए। 18 फरवरी पति पुरूषोत्तम व सास राजरानी उसके मायके आए और उसकी भाभी विशाखा को तलाक दिलवाने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि उसे लकवा मार गया है और वे उसे नहीं रख सकते। जिसका उसकी भाभी ने विरोध किया। जिसके बाद उसका पति व सास तैश में आ गए और उसकी भाभी के साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उन्होंने पुलिस को फोन किया तो वे मौके से भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। 21 फरवरी को आरोपियों ने उसे ठीक होने पर घर ले जाने और दवाओं का हर्जा-खर्जा देने की हामी भरी और उनका समझौता हो गया। उसके परिवार के सदस्य उसे दवाई दिलवाने के लिए पानीपत ले गए। उसके भाई के दोस्त सुरेश ने ससुराल वालों को फोन किया कि वे संगीता को दवाई दिलवाने के लिए पानीपत आए हैं और वे भी आ जाएं। जिस पर उन्होंने दवाई दिलवाने व हर्जा-खर्चा देने से साफ मना कर दिया और कहा कि हम लकवाग्रस्त को अपने घर में नहीं रखेंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J

Advertisement