दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

6
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों पुलिस ने दहजे प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को पति विनित, ससुर जयप्रकाश व सास साधना निवासीगण पीपली (कुरुक्षेत्र) के खिलाफ दी शिकायत में गांव डिडवाड़ा निवासी नेहा ने कहा कि विनित के साथ उसकी शादी साल 2021 में हुई थी। शादी की शुरूआत में तो ठीकठाक रहा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया तो वह उसे बार-बार दहेज लाने के लिए तंग करने लग और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। जब वह उसे ऐसा करने से मना करती तो वह उससे मारपीट करता। उसका पति नशे करने का आदि है, ना वह कोई काम करता है और ना ही घर पर कोई भी सामान लाकर देता है। जब वह अपने ससुर जयप्रकाश को सारी बातें बताती तो वह उसको समझाने के बजाए उसका ही साथ देता है। जब उसने अपने मायके वाले को बताया तो वे पिपली आए लेकिन सुसराल वाले उनके साथ भी गाली-गलौज करने लग गए। उसके बाद वह अपने मायके आ गई। उसके अपने घर पर आए हुए करीब 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन पति व ससुराल वालों ने उसका कोई हालचाल नहीं जाना। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498, 323, 406 व 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement