पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव गढ़ सरनाई में तूफान ने जमकर तांडव मचाया. जहां निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार झुग्गी के ऊपर ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोग मलबे के नीचे दब गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रेफर कर दिया. वही इलाज के दौरान बच्चों के पिता ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव गढ़ सरनाई का रहने वाला राकेश नाथ अपने दो बच्चों और पत्नी सहित अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. 4:00 बजे आए तूफान से साथ ही लगते 3 मंजिला मकान से तीसरी मंजिल की दीवार अचानक झोपडी पर आ गिरी. झोपड़ी में सोए हुए राकेश और उसके दोनों बच्चे ईटों के नीचे दब गए. आनन-फानन में राकेश और 2 वर्षीय शोरिश मैं 5 वर्षीय लक्ष्य को घायल अवस्था में पानीपत के सरकारी अस्पताल में लाया गया.
जहां 30 वर्षीय राकेश की मौत हो गई. सिर में गंभीर चोट होने के चलते दोनों बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है राकेश नाथ दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था और वह परिवार के साथ अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. 4:00 बजे आए तूफान ने उस की जीवन लीला समाप्त कर दी. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 13:16 IST
.