तीन दिवसीय 31वां वार्षिक सत्संग समारोह 21 से

12
जानकारी देते हुए ताराचंद भाटिया
Advertisement

संत सुखदेवानंद महाराज का होगा सानिध्य प्राप्त

सफीदों, (महाबीर मित्तल): परमहंस श्री योग दरबार कुटिया शांत सरोवर सफीदों के तत्वावधान में आगामी 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय 31वें वार्षिक सत्संग समारोह का आयोजन नगर की कुटिया शांत सरोवर व महाराजा शूरसैनी धर्मशाला में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के प्रतिनिधि ताराचंद भाटिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन में संत सुखदेवानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। उन्होंने सिलसिलेवार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कुटिया शांत सरोवर में 21 फरवरी को प्रातः: 6 से 7 बजे तक श्री रामायण पाठ तथा सायं 4 से 6 बजे तक सत्संग व कीर्तन होगा। अगले दिन कुटिया शांत सरोवर में 22 फरवरी को प्रातः: 6 से 7 बजे, सायं 4 से 6 बजे तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक सत्संग व कीर्तन होगा। उसके उपरांत 23 फरवरी को नगर की महाराजा शूरसैनी धर्मशाला में प्रातः: 11 बजे से 2 बजे तक सत्संग व दोपहर 2 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस समारोह में शिरकत करके सत्संग का लाभ उठाकर संतों के आशीर्वाद प्राप्त करें।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/

Advertisement