तीनों राज्यों में शानदार जीत दर्ज पर एडवोकेट विजयपाल सिंह ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न नरेंद्र मोदी ब्रांड जनता का ब्रांड है: विजयपाल सिंह

एस• के• मित्तल   
सफीदों,    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह सफीदों स्थित अपने कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं सहित तीन राज्यों में भाजपा की जीत की खुशी में लड्डू बांटे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोदी-मोदी के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की गारंटी है और लोगों ने नरेंद्र मोदी की इस गारंटी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रचंड जीत हुई है जिसे यह पता चलता है कि नरेंद्र मोदी ब्रांड देश की जनता का ब्रांड है। मोदी मैजिक परिणाम देता है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी मोदी मैजिक चलेगा। साथ उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह की अशोभनीय बयान व टिप्पणियां की, साथ ही विपक्षी नेताओं ने भी उन पर जिस तरह से तंज कसे,
वह गांधी परिवार के लिए जनता की ओर से यह संदेश है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनता की पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की यह डबल इंजन सरकार एक बार फिर नए आयाम के साथ देश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर हरीश शर्मा, प्रेम, रणबीर बिटानी, जसमेर, धर्मबीर, रवि थनई, प्रवीन सैनी, सोहन रजाना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!