तमिलनाडु में दो जगह एक दिन में सालभर बराबर बारिश: 670 से 932 मिली मीटर पानी गिरा, CM बोले- 152 साल का रिकॉर्ड टूटा
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में 19 दिसंबर तक बारिश की आशंका जताई है।(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिले में 17 दिसंबर और 18 दिसंबर के दरमियान 24 घंटे में 670 मिमी से 932 मिमी तक वर्षा हुई। इतनी बारिश इन जिलों में एक साल में होती है।
(12 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…
इस मूसलाधार बारिश से दोनों जिलों में बाढ़ आ गई है। इससे इन जिलों के साथ तेनकासी और कन्याकुमारी जिले भी प्रभावित हुए हैं। यहां इंडियन आर्मी, नेवी के साथ NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
सीएम एम के स्टालिन ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक साल जितनी बारिश हुई है। कुछ जगहों पर 1871 के बाद से अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। अकेले कयालपट्टिनम में एक दिन में 940 MM बारिश हो गई। तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में रहने वाले लगभग 40 लाख लोग बाढ़ से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।(12 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…
राज्य के चीफ सेक्रेटरी शिव दास मीना ने बताया कि अब तक 10082 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सोमवार रात में थूथुकुडी के पास 100 से अधिक लोगों को बचाया गया, जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला सहित 55 महिलाएं और 19 बच्चे थे।
बाढ़ की तस्वीरें…
मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से एक प्रेग्नेंट महिला और डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोगों का रेस्क्यू किया गया।
थूथुकुडी में भारी बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है।
बाढ़ में फंसे लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं।
तमिलनाडु में बारिश से राहत की संभावना नहीं
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18-19 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्यों में मौसम का हाल…
MP में 10KM रफ्तार से आ रही सर्द हवाएं: 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम पारा 10° से नीचे
उत्तर भारत में बर्फ पिघलने का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। 10KM प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है।
दतिया की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 7.2 डिग्री रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा टीकमगढ़ में 13.5 डिग्री रहा(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
राजस्थान में सीजन की सबसे सर्द रात:जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर समेत 11 शहरों में सबसे कम तापमान दर्ज
राजस्थान में सोमवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। उत्तर भारत से आई सर्द हवाओं से रही गलनभरी सर्दी से जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर समेत 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।
माउंट आबू की वादियों के बाद आज फतेहपुर के मैदानों में भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। इधर, अरब सागर में बने सिस्टम के असर से आज झालावाड़, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर के एरिया में सुबह हल्के बादल छाए रहे
बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड…सताएगी कनकनी: भागलपुर का पारा पहुंचा 6.5 डिग्री
बिहार में पछुआ हवा की वजह ठंड बढ़ती जा रही है। कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का रुख लगातार जारी रहेगा। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कनकनी बढ़ेगी।
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर का सबौर सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
.