ढाठरथ गांव के हरियाणा उदय कार्यक्रम उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सुनी समस्याएं रात्रि ठहराव आमजन के लिए होगा कारगर साबित: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

 
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      हरियाणा उदय के तहत सफीदों उपमंडल के गांव ढाठरथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने आमजन की समस्या सुनी और उनका मौके पर ही निदान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने उपस्थित जन समूह को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।  डीसी ने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने को आह्वान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, एडीसी डा. हरिश वशिष्ठ, जिला परिषद सीईओ वीरेन्द्र सहरावत, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश नीरज शर्मा, एसीयूटी अंकित चौकसे, डीडीपीओ आर के चांदना, जिला वन मंडल अधिकारी रोहतास बिरथल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संतोष धीमान, एलडीएम, पीओआईसीडीएस सीमा प्रसाद, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त डा० मनोज कुमार ने जन कल्याण से जुड़े इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से आमजन की सहभागिता के साथ प्रशासन की सक्रिय भागीदारी हरियाणा उदय में नजर आ रही है। हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से गांव धमतान साहिब व भम्भेवा, छात्तर, रामराए में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम की सफलता साफ नजर आ रही है। उन्होंनेे बताया कि जींद जिला में योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जा रहा है। आमजन से सीधा जुड़ाव करते हुए लोगों को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से इस पुनीत अभियान में आहुति डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपने विचार रखे और सामाजिक सहभागिता के साथ सहयोगी बनने का आश्वासन देते हुए शासन-प्रशासन के विकासात्मक कदमों की सराहना की।
कार्यक्रम में लाभार्थियों ने सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं से हुए लाभ बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑनलाईन माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की सभी योजनाएं परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ी जा चुकी हैं, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान-पत्र बनवाएं ताकि  किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को आज आवेदन या लाभ के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, हरियाणवी आदि विभिन्न संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा सूचना जन सम्पर्क भाषा विभाग के प्रचार अमले द्वारा भजन व रागनियों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कला परिषद के निदेशक महावीर गुड्डू एवं उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगों द्वारा खूब साराहा गया और प्रस्तुति के दौरान लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। डीसी ने ग्राम पंचायत ढाठरथ द्वारा रखी मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं में शुमार गांव में पीने के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि गांव में नहरी एवं टयूबवैल आधारित पानी की व्यवस्था निर्धारित समयावधि में करवाना सुनिश्चित करें। इस व्यस्था को दुरूस्त करने के लिए गांव में टोंटी लगावाएं और जहां कहीं भ्भी पाईप लाईन में लीकेज है उसको ठीक करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जो भी तालाब है उनकी पैमाईश करवाकर एक तालाब को अम्मृत सरोवर योजना के तहत तथा बाकि तालाबों की मनरेगा से सफाई करवाई जाए। इसके अलावा गांव की फिरनी ढाठरथ गांव से जामनी तक रास्ता पक्का करने बारे, बस्तियों, डेेरे का रास्ता पक्का करने बारे, गांव में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने बारे, इसके अलावा स्कूल से लेकर मेन रोड़ तक रास्ता पक्का करने जैसे सभी कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने ढाठरथ गांव के मोहन लाल जो कि आंखों की दृष्टिहीन है का मौके पर ही विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा मैडिकल करवाया गया और उनकी दिव्यांग पैंशन बनवाने बारे सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस कार्य में मोहन लाल के कागजी कार्यवाही बारे मदद करने के लिए सरपंच को निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, बिजली निगम,जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं कल्याण विभाग आदि विभागों ने स्टाल लगाई। इस दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चौकअप कैम्प लगाकर स्कूली व आईटीआई के बच्चों, आमजन के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक सलाह एवं दवाइयां दी और लगभग 203 व्यक्तियों की आंख, कान, नाग, बीपी, शुगर आदी रोगों की जांच करके नि:शुल्क दवाईयां व उपचार किया। आयुष विभाग द्वारा 298 व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान पशु पालन विभाग द्वारा पशुधन के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 254 पशुओ का विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आई विभिन्न विभागों की 210 से अधिक समस्याएं सुनीं और उनके निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरिश वश्ष्ठि, जिला परिषद सीईओ वीरेन्द्र सहरावत, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिहं मान, नगराधीश नीरज शर्मा, एसीयूटी अंकित चौकसे ने गांव में पौधारोपण किया। इस दौरान वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 500 से अधिक पौधे लगाए गए एवं दो हजार पौधे गांव वासियों में वितरित किए गए। जन संवाद के दौरान मुख्यतौर पर बिजली, पंचायत, राजस्व, जनस्वास्थ्य, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग से जुड़ी समस्याएं सामने आई। उपायुक्त ने एक-एक समस्या को सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पौधों की देखरेख के लिए गांव के सरपंच को उस एरिया की तारबंदी करने के निर्देश दिए जहां पर पौधे लगाए गए हैं ताकि लावारिश पशु पौधों को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए इन पौधों को केवल लगाना ही पर्याप्त नही है बल्कि इनकी देखभाल भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!