Advertisement
एस• के • मित्तल
जींद, ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत गठित टीम द्वारा चिन्हित गांव में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अभियान के तहत राम राय गेट व नागरिक अस्पताल जींद में एसएमओ डॉ• गोपाल, हॉस्पिटल चौंकी इंचार्ज नफे सिंह द्वारा गठित टीम तथा जागरूक कमेटी के साथ मिलकर नागरिक अस्पताल जींद में दो त्रिवेणी लगाई गई एवं युवाओं को स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए।
इस मौके पर वहां पर मौजूद लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर टीम के सदस्य के तौर पर एसआई नरेश कुमार, एएसआई रामदिया, सिपाही कुलदीप, सिपाही सतीश एवं सिपाही अंजू मौजूद रहे।
Advertisement