ड्रग व हिंसा मुक्त गांव अभियान के तहत किया पौधारोपण

एस• के • मित्तल   
सफीदों,       ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत चिन्हित गांव रोहढ़ में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के लिए गठित टीम के सदस्य एसआई नरेश कुमार, एएसआई रामदिया, सिपाही कुलदीप, सिपाही सतीश, सिपाही अंजू, सिपाही सीमा, एएनएम निर्मला देवी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बलविंद्र कौर विशेष रूप से मौजूद थीं।
टीम ने गांव में अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया तथा युवाओं को पौधे भेंट किए। इसके अलावा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। अपने संबोधन में एसआई नरेश कुमार ने कहा कि यदि हमारा गांव हर प्रकार नशे व हिंसा से मुक्त है, गांव के लोग खेलों में व पढ़ाई में अग्रणी है, गांव के युवा उच्च पदों पर आसीन है, तो गांव के साथ-साथ गांव के हर नागरिक का भी सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा सुधार व बदलाव के लिए प्रयास करने पड़ते है, हमें लगातार प्रयास करके अपनी व अपने गांव की छवि में सुधार करना होगा। इस दिशा में ध्यान देंगे, सुधार के लिए प्रयास करेंगे तो हमें अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!