डॉ. रेणु ने कहा: उन्नत खेती के लिए नई तकनीकों को कृषि क्षेत्र में अपनाना होगा

किसानों को इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में अध्ययन भ्रमण कराया

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह के मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना द्वारा 10 गांवों के किसानों व अटल जल सहेली को इंडो-इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा में अध्ययन भ्रमण करवाया गया।

शतरंज युग पर अभिजीत कुंटे: शतरंज की किताबों के लिए छह महीने के इंतजार से लेकर 10 सेकंड के ब्लिट्ज गेम खेलने वाले किशोरों तक

कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम होना, नई उन्नत किस्म, नई तकनीकों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। यह बात डॉ. रेणु कृषि विशेषज्ञ ने अटल भूजल योजना करनाल द्वारा 10 गांवों के किसानों को इंडो -इज़राइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के अध्ययन भ्रमण में जानकारी देते हुए कही।

इंडो- इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र से कृषि विशेषज्ञ डॉ. रेणू ने किसानों को केंद्र जो कि लगभग 24 एकड़ में बना हुआ है का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर डीआईपी टीम से खंड समन्वयक शोभित अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर पिंकी, पूजा, आरती, परमजीत, किसान रामरिक, ईश्वर, राजेश, सुमेर चंद, ओमपाल, राजबीर, ओम पाल, सुषमा, कान्ता, रितु आदि लोग मौजूद थे।

 

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!