एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती स्थित उज्जीवन बैंक के खिलाफ डेबिट कार्ड बदलकर ग्राहक के पैसे निकालने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव राजौंद (कैथल) निवासी बाला ने बैंक के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि वह इस बैंक की डैबिट कार्ड धारक है। मैं अपने डैबिट कार्ड का पिन कोड भूल जाने के बाद 28 फरवरी को बैंक शाखा में अपना पिन कोड बदलवाने के लिए आई थी। वह बैंक में जाकर एक महिला कर्मचारी से मिली।
यह भी देखें:-
जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…
उस कर्मचारी ने एक अन्य कर्मचारी को मेरा पिन चेंज करने के लिए एटीएम में भेज दिया। मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाकर बैंक कर्मचारी ने अन्य दो लड़कों के साथ मिलकर मेरा डैबिट कार्ड बदल लिया और मेरे खाते से कई बार की प्रकिया में 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।