एस• के • मित्तल
सफीदों, गाँव बडोद के दिव्यांश अवस्थी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चली डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिव्यांश अवस्थी को सफीदोंएसडीएम सत्यवान मान ने अपने कार्यालय में स्वागत किया। उन्होंने ने कहा कि दिव्यांश अवस्थी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 17 जून से 19 जून तक की शेरू क्लासिक डेड लिफ्ट चैंपियन प्रतियोगिता में 100 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में देश विदेश के खिलाडियों ने भाग किया था। दिव्यांश अवस्थी ने अपने परिवार ही नहीं अपनी अकादमी सहित पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि दिव्यांश अवस्थी से प्रेरणा लेकर दुसरे युवाओं को भी खेल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहिए। खेल और विद्यार्थी जीवन ने नशे से दूर रह कर अपना सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है। दिव्यांश अवस्थी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता तथा अकादमी कोच गुलशन सैनी को दिया है। पूर्व सरपंच दीपक राज ने बताया कि दिव्यांश अवस्थी को बचपन से ही खेलों व पॉवर लिफ्टिंग का शौक रहा है। उन्होंने सिर्फ उसको सुविधाएँ मुहिया करवाई हैं।