डेंगू का मामला सामने आने पर जागा स्वास्थ्य विभाग

108
Advertisement

 

घर घर जाकर किया डेंगू , मलेरिया व चिकनगुनिया तथा डायरिया के प्रति जागरूक 

जांच के लिए लैब में भेजे सैंपल 

 

एस• के• मित्तल   

जीन्द, शहर राम नगर व विजय नगर मे डेंगू का मामला सामने आने के फलस्वरूप आज स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने राम नगर, लक्ष्मी नगर, गुरूद्वारा कालोनी, विजय नगर, राम कालोनी मे मच्छर जनित रोगो पर निजात पाने के लिए घर घर जाकर डेंगू , मलेरिया व चिकनगुनिया तथा डायरिया रोगियो की पहचान करने तथा लोगो को इन बिमारियो के प्रति भी लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा व रामकुमार के नेतृत्व मे स्वास्थ्य कर्मचारियो ने बुखार के 26 मरीजो की रक्तपटिकाये बनाकर जांच के लिए लैब मे भी भिजवाई।

अंबाला DC का औचक निरीक्षण: कैंट लघु सचिवालय और रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स में जांची व्यवस्था; खामियां मिलने पर लगाई फटकार

स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचाारियो ने लोगो को विश्व हद्वय दिवस की जानकारी देते हुए खान पान, तथा व्यायाम करने की सलाह भी। इस दौरान बच्चो व गर्भवती माताओ को नियमित टीकाकरण करने के अलावा कोविड टीकाकरण भी किया। स्वास्थ्य कर्मचारियो ने लोगो को बुखार होने पर बिना जांच के कोई भी दवाई लेने की बजाय तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर डेंगू की जांच करवाने की अपील की ताकि सही व समय पर उपचार हो सके। स्वास्थ्य निरिक्षक ने बताया कि यह समय डेंगू के मचछर के उपयुक्त होने के कारण ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।

यमुनानगर में पालिका कर्मियों का प्रदर्शन: सिवरेज सफाई कर्मियों की मौतों पर जताया रोष; सीएम को भेजा ज्ञापन

उन्होने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति थोडी सी सावधानी करके अपने घर तथा आस पास की सफाई करते हुए गढो, खाली पडे टायरो व गमलो आदि मे गन्दा पानी खडा न होने दे, पानी के बर्तनो को ढक कर रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, पूरी बाजू के कपड़े पहने, सप्ताह मे एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियो के पानी के बर्तनो तथा हौदी को सुखाकर ही भरे तो मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू जैसी भयानक बिमारी से लोगो को बचाया जा सकता है। उन्होने ने डेंगू के लक्ष्णो की जानकारी देते हुए बताया कि यदि एकदम से तेज बुखार होना, अचानक सिर दर्द होना, मांसपेषियो तथा जोडो मे दर्द होना, आखो के पीछे दर्द होना, जाकि आंखो को घुमाने से बढता है तो वह डेंगू हो सकता है। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि जिस तरह पिछले साल कोरोना के साथ साथ डेंगू के ढंक ने लोगो को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सही समय पर ईलाज ले।

 

जींद में रोहतक रोड किया जाम: बराड़खेड़ा के खेतों में भरे पानी की निकासी न होने पर रोष; किसान बोले- बर्बाद हो गए

आज चलाये गये अभियान मे मुख्य रूप से स्वास्थ्य निरिक्षक रामकुमार , स्वास्थ्य सुपरवाईजर बिमला देवी तथा स्वास्थ्य कर्मी, औमप्रकाश, अमरजीत, प्रदीप, दिनेश, जगदीप, गुरनाम, मन्जू रानी, रानी देवी, मुकेश रानी, नीलम, मुकेश कुमारी, अन्जू, राधा, शीला, सुमन, पूनम, अशमीना, सोनिया, आरती , राजरानी, उर्मिला, सीता, सविता, सन्तोष, प्रवीन कुमारी व आशा वर्कर भी शामिल रहे।

 

Advertisement